
आज दिनांक 07/10/2021 को सुबह नौ बजे भील समाज “एकलव्य नवयुवक मंडल विकास समिति” भुरटिया सूरसागर जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष “श्री गंगाराम जी लीड़िया” की स्वर्गवास हो जाने के कारण नए अध्यक्ष पद के चुनाव व नई कार्यकारिणी क्रियान्वित करने हेतु भील समाज सभागार भवन (रामबाग) में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें भील समाज के सम्मानित गण व नव युवकों ने अपनी पस्थिति दर्ज करवाई

पूर्व पार्षद श्री ओमप्रकाश जी मलगठ, श्री किसनाराम जी लीडिया, मूलाराम जी कड़वा, श्री चिमन लाल जी भाटी, श्री जेठाराम जी गुंधी, श्री कोजाराम जी दुबगा, श्री बालकिशन जी सुंडियां (खेमजी), श्री पेमाराम जी दुबगा, श्री उदाराम जी सुंडियां, संत श्री भंवर राम जी दुबगा, श्री खेमाराम लिडिया,

श्री मगराज भील, श्री गिरधारी लाल भाटी, श्री विष्णु डगला, श्री अशोक दुबगा, प्रदीप भाटी, सोहनलाल भाटी, चंद्रभान भाटी, भैराराम भाटी, दिलीप जागठिया, पुखराज भाटी, लीला भाटी, भभुता राम भाटी, कानाराम भाटी, राजुराम भाटी, पुखराज गुंधी, विनोद भाटी, भागीरथ गुंधी, भोमराज भाटी, सुरेश भाटी, सुरेश लीडिया, गोविंद राम लीड़ीया समाज के और भी बहुत से नवयुवक मौजूद थे।

इन लोगों की मौजूदगी में सर्व समिति के द्वारा नई कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें “श्री खेमाराम लीड़िया” को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, श्री विष्णु डगला को उपाध्यक्ष, श्री मगराज भील को कोषाध्यक्ष, श्री अशोक दूबगा को उपकोषाध्यक्ष, श्री गिरधारी लाल भाटी को महामंत्री, श्री जेठाराम गुंधी को संगठन मंत्री श्री कोजाराम डूबगा को प्रचार मंत्री और श्री मूलाराम जी कड़वा को सलाहकार चुना गया। और समिति के सदस्यों के रूप में राजू राम भाटी, लीला भाटी, सोहनलाल भाटी, विनोद भाटी चुना गया।

बाद में समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों जैसे मृत्यु भोज और शराबबंदी पर चर्चा की गई। और अपने बच्चों को शिक्षित करने और पढ़ाई का माहौल देने पर भी चर्चा की गई। और पर्यावरण को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने का प्रण लिया गया।

मगराज भील (Magraj Bheel) (Mechanical Magraj) एक समर्पित Youtuber
पौधरोपण कर मनाया रक्षा बंधन नवज्योति, जोधपुर
Swami Paramanand ji Maharaj विश्व संत संगठन महासचिव
Virendra Kelava Biography समाजसेवी विरेन्द्र केलावा बायोग्राफी