पौधरोपण कर मनाया रक्षा बंधन
रक्षाबंधन के अवसर पर एकलव्य युवा संस्थान की ओर से सूरसागर भूरटिया में भील समाज की श्मशान भूमि में पौधरोपण किया गया। संस्थान के अध्यक्ष वीरेन्द्र केलावा ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत नारायण जोशी, महिला आयोग की सदस्या नीलम मूंदडा, रामानंद महाराज, भील समाजके सूरसागर अध्यक्ष गंगाराम भील, कोषाध्यक्ष मगराज भील आदि उपस्थित थे। पौधरोपण के लिए पौधे हमीम खान ने उपलब्ध करवाये।
समिति के सचिव गिरधारीलाल भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में पौधो के रक्षा सूत्र बांधा गया। कार्यक्रम में उमेश चौहान, मनोहरलाल भाटी, मनशाह नायक, कोजाराम, राजुराम भाटी, ओम प्रकाश, कानाराम, उम्मेद भाटी, पृथ्वीराज, शंकर डगला, कमलेश भाटी, किशोर चौहान आदि उपस्थित थे।