अगर मैं अपने कुत्ते जितना आधा आदमी बन जाऊं, तो मैं अपने आप से दोगुना आदमी बन पाउँगा।
हमारे पालतू जीव-जन्तु जैसे कुत्ता हमारे साथ रहता हैं, जिसकी उम्र काफी कम होती है और उसमें भी ज्यादातर समय वो हमेशा हमारे घर पर आने के इंतज़ार करने में गुजार देते हैं।
कुत्ते को मॉर्निंग वॉक ले जाना आपकी मजबूरी हो सकती है, लेकिन कई लोग डॉगी की वजह से मॉर्निंग वॉक भी कर लेते है। जो आपका वजन काम करने में सहायक है।
एक कुत्ता पूरी तरह से हमारी दोस्ती पर निर्भर रहता है, जो हमारे बगैर बिलकुल खोया-खोया रहता है। आप उसे अकेला छोड़ते हैं, तो वह भौंकने ओर अंदर ही अंदर रोने के सिवाय कुछ नही कर पाता।
Dog Thoughts
कुत्ते का प्रेम पवित्र होता है, वह आपको अपना पूरा भरोसा विश्वास देता है, कि वह कभी आपका भरोसा विश्वास नहीं तोड़गा। कुत्ते वफादारी में इंसानों से भी अव्वल होते हैं।
धोखा देना कुत्तों की फितरत में नहीं, पर हाँ इंसानों की फितरत में जरूर शामिल है। इंसान और कुत्ते में एक फर्क तो साफ नजर आता है, कुत्ता सीक्रेट बता नहीं सकता और इंसान पचा नहीं सकता।
ऐसे ही और कोट्स, थॉट्स, स्टेटस, कैप्शंस पढ़ने के लिए निचे क्लीक करें थैंक्स