Hindi Shayari

आप ने लिखा जो मेरी हथेली पे अपना नाम, चन्द लम्हों में ही मेरी तकदीर बदल गई।

New Shayari

वो राह सुझाते हैं हमें हज़रते रहबर, जिस राह पे उनको कभी चलते नहीं देखा।

हमारी ज़िन्दगी भी कोई ज़िन्दगी है ये, जीने के लिए हमको रोज़ मरना पड़ता है।

Love Shayari

कहां की ऐसी उजलत है तकाज़ों पर तक़ाजा है, ज़रा मैं दिल को समझा लूं उठा जाता हूं महफिल से।

ग़म न कर शम्अ रात गुज़रेगी, जलते-बुझते हयात गुज़रेगी।

दिल की वीरानी का क्या मजकूर हैं, यह नगर सौ मरतबा लूटा गया।

यह किससे सीखा है तेरी आंखों ने, इस बल्ला की निगाह करना।

जब कभी जुल्फ़े- परीशां तेरी लहरायी है, ऐसा लगता है कि सावन की घटा छायी है।

मुस्कुराओं सदा कमल सा यही तमन्ना मेरी है, एक बनेंगे जल्द ही दोनों चन्द दिनों की देरी है।

कम्प्लीट पोस्ट को पढ़ने के लिए निचे क्लीक करें