Sabak Status

तेरी चाहत का सबक तो ये मिला, अब खुली आंखों से भी, सच्चे रिश्तों पर विश्वाश नही होता। लाइफ का ये सबक भी जरुरी है, दगाबाजों के बीच अपना बनकर रहना भी जरुरी है।

किताबो का महत्व अपनी जगह है साहब, सबक तो वह याद रहता है जो लोग सिखाते है। इस लाइफ़ में बस सबक इतना मिला, धोखा वह नही दे पाया जिसे मौका नही मिला।

तहजीब और अदब के सबक सीखा दीजिये। भूले न कोई ये सबक ऐसे याद करा दीजिए। हर किसी की जीवन में एक ऐसा सबक जरूर होता है, जिससे वह जिन्दगी भर नहीं भूल सकता।

Sabak Shayari

आज हमने एक नया सबक सीखा लाइफ में, खामोशियां ही बेहतर है, आजकल बहुत रूठते हैं शब्दों से। शब्द तो हर रोज चुभते ही हैं सबके, पर किसी को तुम्हारा मौन चुभ जाए तो सम्भल जाना।

Sabak Thoughts

जिन्दगी में हमें एक ही सबक मिला, जिनको जितना खास बनाते गए, वो उतना ही हमें आम समझते गए। फिसलती रेत से सीख लिया सबक हमने ताक़त अपनी जगह ओर नजाकत अपनी जगह।

ऐसे ही और Status पढ़ने के लिए निचे क्लिक करे।